Coronavirus Testing: गौतमबुद्धनगर में 4036 टीमों ने 12.46 लाख लोगों की घर-घर जाकर जांच की

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Russia: रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन लगातार अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहा है ताकि इस प्रकोप को अपने जिले में फैलने से रोका जा सके। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिये अब तक कुल 12,46,769 लोगों की स्क्रीनिंग की है जो कि यहां की आबादी का 60 प्रतिशत है।

डीएम सुहास एलवाई ने आईएएनएस को बताया, “आज की तारीख में गौतमबुद्धनगर की जनसंख्या करीब 21 लाख है और हम हॉटस्पॉट के 3 से 5 किलो मीटर के दायरे में रहने वाले सभी परिवारों की स्क्रीनिंग करते हैं। अगर हॉटस्पॉट न हो और कोरोना से संक्रमित मरीज हो तो उसके आस-पास की जगहों में रहने वाले लोगों की जांच करते हैं।


इतने व्यापक स्तर पर जांच के लिए जिला प्रसाशन ने 4036 टीम बनाई हैं, जो कि घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहीं हैं और अब तक 3.90 लाख घरों में ये टीमें पहुंची हैं।

ये टीमें घर घर जाकर पता लगाती हैं कि हाल ही में किसी ने विदेश यात्रा तो नहीं की, परिवार का कोई सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्धों के संपर्क में तो नहीं आया, परिवार का कोई सदस्य बाहरी राज्यों से तो नहीं आया, किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं। यदि ऐसा व्यक्ति मिलता है तो उसे निगरानी में रखा जाता है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, गौतमबुद्धनगर में 17 तारीख तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो गई है जिसमें से अब तक कुल 33 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। वहीं अब कुल 59 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


आपको बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार गौतमबुद्धनगर की कुल जनसंख्या 16,48,115 है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)