कोविड-19 : हरियाणा से तब्लीगी जमात में गए 13 और लोग संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| हरियाणा में कम से कम 13 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह सभी लोग मार्च महीने में दिल्ली के निजामुद्दीन के पास स्थित मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। सभी मामले पलवल जिले के है, जिसमें से अधिकांश बांग्लादेशी नागरिक हैं। जिले में अभी तक सामने आए 17 मामलों में से 16 में मरीजों ने निजामुद्दीन मरकज में शिरकत की थी।

पलवल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मदीप सिंह ने मीडिया से कहा, “जमात से आए कुल 88 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 13 के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।”


एक दिन पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) विजई वर्धन ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले 107 विदेशियों को राज्य में लौटने के बाद से क्वारंटाइन किया गया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी पर्यटक वीजा पर भारत आए और उनके खिलाफ पलवल, फरीदाबाद, पानीपत, अंबाला और नूंह में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)