तब्लीगी जमात में शिरकत करने वाला बांदा का व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा (उत्तर प्रदेश), 4 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली की निजामुद्दीन तब्लीगी जमात मरकज के इज्तिमा का हिस्सा बने बांदा के एक व्यक्ति की कोरोनावायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है। राज्य में 11 मार्च को वापस बांदा लौटे व्यक्ति को एक मार्च को आइसोलेट किया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष कुमार ने कहा, “बांदा शहर के एक मुहल्ले के 40 वर्षीय व्यक्ति ने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात मरकज में शिरकत की थी। वह 11 मार्च को बांदा वापस लौटा था और अपने मकान में रुका था। जिसे खोजबीन कर एक मार्च को अन्य पांच जमातियों के साथ मेडिकल कॉलेज के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।”


उन्होंने कहा कि उसके नमूने भी जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए थे।

सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा, “अन्य पांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन व्यक्ति की शुक्रवार शाम आई रिपोर्ट में उसके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।”

सीएमओ ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और उसे सामान्य आइसोलेशन वार्ड से हटाकर विशेष वार्ड में दाखिल कर उसका उपचार किया जा रहा है।


सीएमओ ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग कोरोनावायरस के संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है। संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों के संपर्क में आया, इसकी जांच की जा रही है और उसके पूरे मोहल्ले को आइसोलेट करने का मन बना लिया गया है।”

उन्होंने कहा आगे कहा, “जो लोग इस व्यक्ति के संपर्क में रहे हों, वे स्वेच्छा से अपनी जांच करवाकर प्रशासन का सहयोग करें।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)