कोविड-19 पॉजिटिव तब्लीगी जमाती ने यूपी में डॉक्टर पर थूका

  • Follow Newsd Hindi On  

कानपुर, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| पिछले दिनों दिल्ली में तब्लीगी जमात की बैठक में शामिल हुए मेरठ के एक 33 वर्षीय व्यक्ति का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था, उसने उत्तर प्रदेश के कानपुर के सरसैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कथित तौर पर हंगामा किया। यहां उसे क्वारैंटाइन किया गया था।

उसे कानपुर के मंधाना के रामा मेडिकल कॉलेज से यहां स्थानांतरित किया गया था।


चिकित्सा अधीक्षक एस.एल.वर्मा ने कहा, “न केवल उसने अस्पताल में हंगामा खड़ा किया, बल्कि उसने एक डॉक्टर पर थूका भी। इसके बाद उसने बेहतर सुविधाओं की मांग करते हुए कमरे को अंदर से बंद कर लिया।”

मामला इस हद तक बढ़ गया कि मरीज को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

यह व्यक्ति हाल ही में शहर आया था और दिल्ली में तबलीगी जमात की बैठक में शामिल हुआ था।


स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “शुक्रवार को, उसे एहतियात के तौर पर रामा मेडिकल कॉलेज में क्वारैंटाइन में रखा गया था।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)