Chaitra Purnima 2020: चैत्र पूर्णिमा कब है?, इस दिन दान पुण्य करने के क्या-क्या हैं लाभ, जानिए

  • Follow Newsd Hindi On  
Chaitra Purnima 2020: चैत्र पूर्णिमा कब है?, इस दिन दान पुण्य करने के क्या-क्या हैं लाभ, जानिए

Chaitra Purnima 2020: हिंदू पंचांग के अनुसार ये विक्रम संवत का पहला मास चैत्र है। इसी माह में भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है। जिसे चैत्र पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन भगवान सत्यनारायण के साथ हनुमान जी की पूजा होती है। इसलिए चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस साल चैत्र पूर्णिमा 8 अप्रैल को है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर दान पुण्य के कार्य किए जाते हैं।

चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) का महत्व

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि भगवान सत्यनारायण की कथा सुनने से सभी जन्मों का पाप नष्ट हो जाते हैं। पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को जल देने से कुंडली में इसकी स्थिति मजबूत होती है। इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व माना गया है। कहा जाता है कि पूर्णिमा के दिन गरीब व्यक्ति या ब्राह्मण को दान देने से उसके दान का कई गुना फल प्राप्त होता है।


चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) के दिन व्रत रखने के लाभ

1. इस दिन भगवान सत्यनारायण और हनुमान जी की पूजा होती है। जिस कारण दोनों का आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है। माना जाता है कि जो लोग इस दिन सत्यनारायण की कथा सुनते हैं और पुर्णिमा का उपवास करते हैं उनके घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।

2. इस दिन रात्रि के समय चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली में चंद्र दोष दूर होता जाता है।

3. उत्तर भारत में इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने मनु्ष्य के सारे संकट मिट जाते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)