कोविड-19 प्रभाव : जैकमैन ने न्यूयॉर्क में अपना कैफे बंद किया

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 19 मार्च (आईएएनएस)| दुनियाभर में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन के आदेश के मद्देनजर हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन ने यहां अपने कैफे को बंद कर दिया है। एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने मंगलवार (17 मार्च) को प्रभावी रूप से रेस्तरां, कैफे और बार को बंद करने के एक कार्यकारी आदेश पर अपने हस्ताक्षर किए हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ह्यू ने अपने कैफे लाफिंग मैन को बंद करने का ऐलान किया है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में लिखा, “हमने लाफिंग मैन कैफे को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। हमें ऐसा लगता है कि हमारे यहां के कर्मचारियों और समुदाय की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह एक बेहतर कदम है। हमें यह भी लगता है कि न्यूयॉर्क सिटी के एक बहुत बड़े समुदाय के लिए यह एक सही पहल है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)