क्रिकेट की सुरक्षित वापसी के लिए ईसीबी सरकार के संपर्क में

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 11 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के दौरान क्रिकेट की सुरक्षित वापसी के लिए वह सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।

कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में मार्च के मध्य से ही क्रिकेट गतिविधियां स्थगित है। ईसीबी पहले ही कह चुका है कि देश में क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक स्थगित रहेंगी।


ईसीबी ने एक बयान में कहा, “ईसीबी संकट के अगले चरणों से संबंधित सरकार की घोषणा से अवगत है और हम उनकी सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे। वर्तमान में सभी तरह की मनोरंजक क्रिकेट निलंबित करने की हमारी सिफारिश बनी हुई है। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस सीजन में उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स में क्रिकेट देखने को मिलेगा।”

बोर्ड ने कहा, ” हम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि कब और कैसे खेल को फिर से शुरू करना सुरक्षित रहेगा। हम आगे के लिए अपनी योजनाओं को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।”

कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में अब तक करीब 30,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित है।


– – आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)