क्रिकेट में समानता के लिए रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स ड्रिंक ने लांच की मुहिम

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलोर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| क्रिकेट में महिला और पुरुषों के बीच बराबरी का संदेश देने के लिए रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स ड्रिंक ने एक मुहिम शुरू की है जिसका नाम हैशटैग चैलेंज एक्सेप्टेड दिया गया है। इस मुहिम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के अलावा मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णामूर्ति जैसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं।

इन सभी को एक विज्ञापन में दिखाया गया है जिसमें इन सभी ने प्रशंसकों से अपील की है कि वे क्रिकेट में महिला और पुरुष को अलग-अलग नहीं देखें और इसे एक खेल और एक टीम मानें।


इस मुहिम को लेकर कोहली ने एक बयान में कहा, “चाहे महिला हो या पुरुष, क्रिकेट सभी के लिए एक जैसा है। मैं प्रशंसकों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने दिमाग में बनी सीमाओं को तोड़ें जो खेल को लिंग के आधार पर बांटती हैं। खेल में बराबरी जीवन में बराबरी के समान है। हम एक बेहतर कल चाहते हैं और इसलिए हमें इस मुहिम को आगे ले जाना होगा।”

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा, “बीते कुछ वर्षो में महिला क्रिकेट ने सम्मान हासिल करने और प्रशंसकों को अपनी तरफ खींचने में काफी तरक्की की है लेकिन खेल का मैदान अभी भी बराबरी का नहीं है। मौकों, वेतन, कवेरज में जो अंतर है, उससे भेदभाव साफ देखा जा सकता है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)