पत्नी को टिकट नहीं मिलने से काम-धाम छोड़कर ‘गायब’ हैं नवजोत सिंह सिद्धू?

  • Follow Newsd Hindi On  
पत्नी को टिकट नहीं मिलने से काम-धाम छोड़कर 'गायब' हैं नवजोत सिंह सिद्धू?

पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) चुनावी परिदृश्य से नदारद हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक, सिद्धू पिछले 20 दिनों से सारे काम छोड़कर चुपचाप बैठे हुए हैं और उनका कांग्रेस के किसी नेता से कोई संपर्क भी नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो सिद्धू अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिए जाने से खफ़ा हैं।

दरअसल, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को उनकी पसंद की सीट चंडीगढ़ से कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। इस सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता पवन बंसल को मैदान में उतारा है। इसके अलावा चर्चा यह भी थी कि नवजोत कौर को अमृतसर सीट से टिकट दिया जा सकता है। इसी सीट से कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के अरुण जेटली को हराया था। लेकिन इन चर्चाओं पर भी तब विराम लग गया जब मंगलवार रात कांग्रेस ने अमृतसर लोकसभा सीट से गुरजीत सिंह ओजला को टिकट दे दिया।


आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर से बीजेपी सांसद हुआ करते थे। लेकिन बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अमृतसर से अरुण जेटली को उम्मीदवार बनाया। कुछ समय बाद सिद्धू को राज्यसभा भी भेजा गया, मगर उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया था। पंजाब चुनाव के बाद वह पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर उभरे। पिछले साल टी राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भी उनकी मांग बढ़ी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के रिश्तों में खटास आई है। इसके पीछे नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान पर दिए गया बयान है। देश की बजाय इमरान खान के साथ अपनी दोस्ती को तवज्जो देने पर पार्टी ने कथित तौर पर उन पर कुछ बंदिशें लगा दीं।

बता दें कि 7 मार्च को माेगा में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी की रैली में नवजोत सिंह सिद्धू की उपेक्षा किए जाने की खबर सामने आई थी। उनको जनसभा में बोलने का मौका भी नहीं मिला था। इसके बाद सिद्धू ने नाराजगी भरे अंदाज में कहा था कि लगता है मैं अच्‍छा वक्‍ता नहीं रहा। इसके बाद से सिद्धू बहुत कम सक्रिय नजर आए।


चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ तो कही ये बात

हालाँकि, अटकलों का बाजार गर्म होता देख बुधवार को सिद्धू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि व‍ह कहीं गायब नहीं हुए हैं और अपने कार्यालय में मौजूद हैं। मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि 10 दिन पहले उनके दांतों का ऑपरेशन हुआ था। इस कारण डॉक्‍टरों ने आराम करने को कहा था और बोलने से पूरी तरह मना किया था। इस कारण वह सार्वजनिक तौर पर वह नहीं दिखे। सिद्धू ने कहा, इस तरह की चर्चाएं फिजूल हैं। मैं किसी तरह से नाराज नहीं हूं। मैं आज भी दफ्तर में बैठा हूं और कामकाज निपटा रहा हूं।

बता दें, कांग्रेस ने मंगलवार देर रात अपने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल को चंडीगढ़ लोकसभा सीट से जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री परणीत कौर को पटियाला लोकसभा सीट से मंगलवार को टिकट दिया। वहीं गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़, अमृतसर से गुरजीत सिंह ओजला, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू और जालंधर से संतोष सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। होशियारपुर से पार्टी ने राजकुमार छब्बेवाल को टिकट दिया है।

2014 के चुनाव में 13 लोकसभा सीटों वाले पंजाब में कांग्रेस के पास अभी चार सीटे हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भी चार सीटें मिली थीं। इसके अलावा बाकी की सीटें अकाली-भाजपा गठबंधन को मिली थीं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)