कृषि कानून के खिलाफ जंतर-मंतर पहुंचे केजरीवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री सोमवार को जंतर-मंतर पर पहुंचे। यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जंतर-मंतर पर पंजाब से आए आम आदमी पार्टी के समर्थन वाले किसान भी पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “2014 में जब बीजेपी वाले वोट मांगने आए थे तब बोले थे कि हम स्वामिनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे, एमएसपी 1.5 गुना लागत का देंगे। लेकिन इन्होने चुनाव जीतने के बाद एमएसपी ही खत्म कर दी।”


यहां केजरीवाल ने केंद्र और पंजाब सरकार दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून 2020 को वापस ले और एमएसपी कानून लाने की बात कही। केजरीवाल ने कहा कि, “पंजाब के मुख्यमंत्री राजा अमरिंदर सिंह और बादल दोनों किसके विरोध का नाटक कर रहे हैं। खुद के बनाये हुए बिल का।”

जंतर मंतर पर आयोजित किए गए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल केजरीवाल ने कहा, “वो कहते हैं कि पूरे देश में सिर्फ 6 फीसदी किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाती है, इसका मतलब एमएसपी बंद थोड़े कर देंगे।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “केंद्र सरकार जो कृषि कानून लाई है वह किसानों की पीठ में छूरा घोंपने जैसा है। केंद्र सरकार इन किसान कानूनों को वापस ले और एमएसपी कानून लाए। अगर सरकार एमएसपी कानून लाएगी, तो इससे पूरे देश के किसानों की खेती फले-फूलेगी और किसान समृद्ध होंगे।”


केजरीवाल ने कहा, “किसान विरोधी कानूनों का विरोध करने आज पंजाब से किसान जंतर मंतर आए हैं। किसानों की मांग है कि बिना उनकी मर्जी और मशवरे से बनाए गए कृषि कानून को केंद्र सरकार वापस ले। आम आदमी पार्टी किसानों की मांग और हितों के साथ खड़ी है।”

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)