Rahul Gandhi ने कहा- कृषि कानूनों का विरोध किसानों तक ही सीमित नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने कहा- कृषि कानूनों का विरोध (Opposition to agricultural laws) किसानों तक ही सीमित नहीं ने गुरुवार को हम दो, हमारे दो स्लोगन को लेकर मोदी सरकार (Modi government) पर तंज कसा। साथ ही, कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा विरोध सिर्फ किसानों तक सीमित नहीं है।

राहुल (Rahul Gandhi ) ने कहा कि इन कानूनों को वापस लेना होगा, क्योंकि इसके विरोध को अब पूरे देश का समर्थन मिल गया है।


उन्होंने कहा कि 75 दिनों से अधिक लंबे किसानों के विरोध प्रदर्शन के माध्यम से किसान केवल एक रास्ता दिखा रहे हैं और अब पूरा देश सरकार और उसके प्रशासन के खिलाफ खड़े होने की तैयारी कर रहा है।

लोकसभा में बजट 2021-2022 पर चर्चा के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान सिर्फ निजी कंपनियों को लाभ देने पर केंद्रित है।

उन्हें नाम लिए बिना कहा कि आप जानते हैं कि वे कौन हैं।


राहुल ने कहा, देश के किसान और मजदूर पीछे नहीं रहेंगे। आपको तीन कृषि कानूनों को वापस लेना होगा। यह आंदोलन केवल किसानों तक ही सीमित नहीं है, यह हम दो, हमारे दो के खिलाफ पूरे देश का आंदोलन है।

गांधी ने कहा कि अगर इन कानूनों को लागू किया जाएगा तो किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों की आजीविका प्रभावित होगी। उन्होंने कहा, देश की खाद्य सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी, अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी, और कोई रोजगार नहीं होगा।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि किस तरह विमुद्रीकरण, जीएसटी और कोविड पहले ही आम लोगों, किसानों और मजदूरों पर प्रहार कर चुके हैं।

सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता के हमले की सत्ता पक्ष ने तीखी आलोचना की, जिन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला से इस तरह की टिप्पणियों का खुलासा करने का अनुरोध किया।

हंगामे के बीच, गांधी ने कहा कि वह निचले सदन में बुधवार को अपने भाषण में प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए तीन कृषि कानूनों के विषय वस्तु व इरादे पर बोलेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि पहले कानून की विषय वस्तु यह है कि देश में कहीं भी खाद्यान्न, फल और सब्जियों की असीमित खरीद हो सकती है। अगर देश में कहीं भी खरीद असीमित है तो मंडियों में कौन जाएगा, पहले कानून की सामग्री मंडियों को खत्म करना है।

राहुल ने कहा कि दूसरे कानून की सामग्री यह है कि बड़े व्यापारी जितना चाहें उतना अनाज, फल और सब्जियां स्टोर कर सकते हैं। वे जितना चाहें उतना होर्डिग लगा सकते हैं। दूसरे कानून की सामग्री आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करना है और यह भारत में असीमित जमाखोरी करेगा।

उन्होंने कहा कि तीसरे कानून की सामग्री यह है कि जब कोई किसान अपनी फसलों की सही कीमत मांगने के लिए भारत के सबसे बड़े व्यापारी के सामने जाता है, तो उसे न्यायालय में जाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा, पहले कानून का इरादा अपने पहले दोस्त को बिक्री अधिकार देना है।

राहुल ने कहा, इसके परिणाम का सामना आखिर कौन करेगा? यह एक आम आदमी ही होगा।

गांधी ने इसके बाद कहा कि सरकार के दूसरे मित्र को साइलो में कृषि उत्पादन को खरीदने और संग्रहित करने का अधिकार होगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर मोदी के कंटेंट-इंटेंट वाले बयान पर लोकसभा में जवाब दिया। उन्होंने कृषि कानूनों पर अपनी बात रखते हुए सिलसिलेवार तरीके से कृषि कानूनों की खामियां गिनाईं और बताया कि किस तरह तीनों कानून कॉर्पोरेट के फायदे के लिए और किसानों के खिलाफ हैं।

प्रधानमंत्री के बुधवार के भाषण का हवाला देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा कि ये कानून वैकल्पिक है, अनिवार्य नहीं, राहुल ने कहा, ये कानून तीन विकल्प देंगे- भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या।

इस बीच, संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने अध्यक्ष से उनका भाषण केवल बजट चर्चा तक सीमित रखने का अनुरोध किया। हालांकि, सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा, सामान्य बात पर चर्चा की अनुमति है।

अपने भाषण के अंत में, गांधी ने अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ सदन में उन किसानों की याद में दो मिनट का मौन रखा, जो पिछले साल सितंबर में पारित किए गए कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)