कर्नाटक का नाटक : इस्तीफे नामंजूर होने पर 5 और बागी विधायक जा सकते हैं अदालत

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 13 जुलाई (आईएएनएस)| कर्नाटक कांग्रेस के पांच और बागी विधायक अपने इस्तीफे स्वीकार करने की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगाने के लिए तैयार हैं। ये पांच बागी विधायक भी विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार द्वारा उनके इस्तीफे स्वीकार न किए जाने पर सर्वोच्च न्यायालय की शरण में जा सकते हैं। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। विधायकों के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि पांचों बागी विधायक, जिन्होंने अपनी विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया है, वे सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अध्यक्ष को इस्तीफे स्वीकार करने का निर्देश देने की अपील कर सकते हैं।

इन पांच बागी विधायकों में आनंद सिंह, मुनिरत्न, रोशन बेग, एम.टी.बी. नागराज और के. सुधाकर शामिल हैं।


नागराज 13 महीने पुरानी कांग्रेस व जनता दल-सेक्युलर गठबंधन सरकार में आवास मंत्री भी हैं।

शहर के वकील व नोटरी एच.एच. नागराज ने आईएएनएस को बताया, “मैंने सोमवार को शीर्ष अदालत में अपनी याचिकाएं दायर करने के लिए बेग और नागराज के लिए हलफनामे तैयार किए हैं।”

सूत्र ने कहा कि शेष तीन विधायकों के शपथपत्र और याचिकाएं शहर के अन्य वकीलों द्वारा तैयार की गई हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले दस अन्य बागी विधायकों ने 10 जुलाई को शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर उनके इस्तीफे की स्वीकृति में तेजी लाने की अपील की थी।

अदालत ने अध्यक्ष को इस पर तुरंत फैसला लेने के निर्देश भी दिए थे, मगर अध्यक्ष ने इस्तीफे पर निर्णय लेने में शीर्ष अदालत से और समय मांगा, क्योंकि सत्तारूढ़ सहयोगियों ने उन्हें व्हिप और कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अयोग्य घोषित करने के लिए याचिका दायर की है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)