कर्नाटक में 10 बजे तक 7 प्रतिशत मतदान (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| कर्नाटक में मंगलवार को 14 लोकसभा सीटों पर पूर्वाह्न 10 बजे तक करीब सात प्रतिशत मतदान हुआ। लगभग 2.43 करोड़ लोगों ने वोट डाले।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


मतदान सुबह सात बजे से क्षेत्रभर में 28,022 मतदान केंद्रो पर शुरू हुआ।

कई मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) में गड़बड़ी के चलते शुरू में मतदान प्रक्रिया में देरी हुई।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. वी. सूर्य सेन ने यहां आईएएनएस को बताया, “कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम या वीवीपैट में गड़बड़ी की खबरें आईं लेकिन उन्हें ठीक कर लिया गया है या मतदान शुरू करने या फिर से शुरू करने के लिए मशीनों को बदल दिया गया।”


शुरूआती मतदाताओं में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी.एस. येुदियुरप्पा ने शिमोगा संसदीय क्षेत्र के शिकारीपुरा में अपने परिवार के साथ वोट डाला और चिंचोली में गुलबर्गा (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार उमेश जाधव ने वोट डाला।

शिमोगा में येदियुरप्पा के दूसरे बेटे बी.वाई.राघवेंद्र का मुकाबला कांग्रेस के मधु बंगारप्पा से है।

जाधव कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

अनुमानित 2.43 करोड़ नागरिकों में से 1.23 करोड़ पुरुष, 1.20 करोड़ महिलाएं और पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले 18-19 आयु वर्ग के करीब 10 लाख मतदाता मतदान के पात्र हैं।

अधिकारी ने कहा कि 14 संसदीय सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा।

निर्वाचन क्षेत्रों में चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर (एससी), गुलबर्गा (एससी), रायचूर (एसटी), बीदर, कोप्पल, बेल्लारी (एसटी), हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा शामिल हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनाती के साथ 5,605 मतदान केंद्रों की संवेदनशील के रूप में पहचान की है।

164 निर्दलीय के साथ और 10 महिलाओं सहित कुल 237 उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)