कर्नाटक में मतदान बूथ के अंदर स्मार्ट-फोन ले जाने पर प्रतिबंध

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| कर्नाटक में मतदाताओं को बूथ के अंदर स्मार्ट-फोन या मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यह कदम सेल्फी लेने या वीडियो रिकॉर्डिग से रोकने के लिए उठाया गया है।

 कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने आईएएनएस से कहा, “आदर्श आचार संहिता मतदाताओं को मतदान बूथ के अंदर मोबाइल फोन या स्मार्ट-फोन ले जाने से रोकता है। वास्तव में बूथ के 100 मीटर के दायरे में किसी भी मतदाता को साथ में सेलफोन रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”


कुमार ने कहा, “उन्हें इसे घर छोड़ना होगा या फिर बूथ के अंदर प्रवेश करते समय पुलिस के पास जमा कराना होगा।”

एक अन्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता में इस तरह के प्रतिबंध का प्रावधान हालांकि 2008 से ही है, लेकिन पूर्व के चुनावों के दौरान इसे कड़ाई से लागू नहीं किया गया।

वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी सूर्य सेन ने कहा, “बूथ के अंदर मोबाइल फोन या स्मार्ट-फोन न ले जाने के प्रावधान का उल्लंघन अतीत में अधिक देखने को मिला है, क्योंकि एक दशक पहले या पांच वर्ष पहले बहुत सारे मतदाताओं के पास मोबाइल नहीं था कि वे उसे वोट देते समय भी साथ लेकर जाते।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)