लालू ने पुराना वीडियो साझा कर मोदी पर तंज कसा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियानों के बीच सोशल मीडिया पर भी अलग तरह का ऐसा ही अभियान चल रहा है।

  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपना एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में किए गए वादे ‘अच्छे दिन आएंगे’ कहने के उनके अंदाज की नकल की है।


लालू ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए 17 सेकेंड का यह वीडियो शनिवार को ट्विटर पर शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- “मुफ्त में ले लो 15 लाख, अच्छे दिन और जुमला।”

इस वीडियो में मोदी की आवाज में सुनाई देती है- “प्रत्येक भारतीय को 15-20 लाख रुपये मिलेंगे।” मगर होंठों की जुंबिश लालू करते दिखते हैं, जो मटमैले रंग का गोलगला बनियान पहने हुए हैं।

यह वीडियो ट्विटर पर अब तक 1,600 कमेंट, 2,500 रीट्वीट और 12,000 लाइक बटोर चुका है। लोगों को मोदी के 2014 के वादे याद दिलाना इस वीडियो का मकसद है। विपक्ष मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बावजूद वादे पूरे न किए जाने को लेकर उन पर तंज करने का कोई मौका नहीं चूकता।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)