करोल बाग के होटलों में 1200 से अधिक कमरे क्वारंटीन के लिए तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। वंदे भारत मिशन के तहत दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर उतरने वाले सभी लोगों के लिए करोल बाग के 60 होटलों के करीब 1,200 कमरों को क्वारंटीन सुविधा के लिए अलग रखने को कहा गया है। ये कमरे भुगतान पर रखे गए हैं।

दो अलग-अलग आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट (सेंट्रल) निधि श्रीवास्तव ने इन होटलों के प्रबंधन से कहा है कि वे इन कमरे को अलग कर दें और भुगतान वाली क्वारंटीन सुविधाओं को मध्य जिले के राजस्व विभाग के विवेक पर छोड़ दें।


डीएम ने कहा, “होटल को मैनपावर और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया था, ताकि तत्काल प्रभाव से क्वारंटीन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।”

यह भी चेतावनी दी गई है कि आदेश का पालन न करने पर लागू “अधिनियमों के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई होगी”।

सभी होटलों को प्रशासन द्वारा एक विशेष संख्या में कमरों को अलग करने के लिए कहा गया है। यह संख्या 15 से 30 के बीच है। किसी भी होटल के लिए अधिकतम कमरों की संख्या 35 है।


इन होटलों में होटल सोपान हाइट्स (15 कमरे), होटल रॉयल होलिडेज (15 कमरे), होटल पूजा पैलेस (22 कमरे), होटल सी पार्क (24 कमरे) और होटल क्यारोन (23 कमरे) शामिल हैं।

जबकि रॉयल रेजिडेंसी को 25 कमरों को अलग करने के लिए कहा गया है, होटल सिल्वर आर्क के लिए कमरों की संख्या 21 है।

होटल पार्क व्यू को न्यूनतम 10 कमरों को अलग करने के लिए कहा गया है, जबकि होटल ग्रांड इंपीरियल सभी कमरों में से अधिकतम 35 कमरों को अलग करेगा।

59 होटलों की रेटिंग अलग-अलग है, जिनमें दो-सितारा से लेकर पांच सितारा तक शामिल हैं।

बुधवार को, शहर की सरकार ने कहा कि विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जाएगी और बिना किसी जोखिम वाले कारक को उनके पासपोर्ट सौंपने के बाद 14 दिनों के लिए होम संगरोध के लिए भेजा जाएगा।

इसमें यह भी कहा गया है कि अन्य राज्यों के निवासियों को उनके संबंधित राज्यों के रेजीडेंट आयुक्तों और नोडल अधिकारियों द्वारा मैनेज किया जा सकता है, जिसमें उनके बोडिर्ंग और दिल्ली में ठहरने और उनके राज्यों तक परिवहन की व्यवस्था शामिल है।

हालांकि, यह गुरुवार को संशोधित आदेश में कहा गया कि सभी को अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारंटीन के तहत भुगतान वाली सुविधा में उनके आगमन की तारीख से 14 दिनों के लिए जाना होगा, भले ही उनकी स्वास्थ्य स्थिति कैसी भी हो या वे किसी भी राज्य से संबंधित हों।

शुक्रवार को दिल्ली में 400 से अधिक यात्रियों के उतरने की उम्मीद है।

एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि सरकार द्वारा होटलों में लगभग 1,200 कमरों की व्यवस्था की गई है, जिनमें लक्जरी होटल – ली मेरिडियन, शेरेटन, विवांता, रेड फॉक्स और आईबीआईएस के कमरे भी शामिल हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)