कश्मीर को लेकर हर मंच पर लड़ रहा पाकिस्तान : कुरेशी

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 12 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने सोमवार को कहा कि देश कश्मीरियों के मुद्दे पर हर मंच पर लड़ रहा है। भारत की ओर से पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाने के फैसले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी ईद-उल-अजहा के मौके पर कश्मीरियों को एकजुटता का संदेश देने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में रविवार की रात ही पहुंच गए थे।


यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरियों की आजादी की लड़ाई एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने व्यापक प्रयासों में तुर्की, ईरान और इंडोनेशिया सहित विश्व के नेताओं से संपर्क किया है, ताकि उन्हें कश्मीर पर भारत द्वारा उठाए गए एकतरफा कदम से अवगत कराया जा सके।

कुरेशी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘विवादित’ तौर पर माना जाता है। इसलिए इस पर राजनीतिक और अन्य हितों से ऊपर उठकर ही कोई भी फैसला होना चाहिए।


मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद ने कश्मीर के मुद्दे को फिर से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में ले जाने का फैसला किया है, जिसमें चीन ने इसके लिए पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को मुजफ्फराबाद का दौरा करेंगे। कुरेशी ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री आजाद जम्मू एवं कश्मीर (एजेके) विधानसभा को कश्मीरियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए संबोधित करेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)