कश्मीर में आतंकी गोलीबारी में घायल बंगाल के मजदूर की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार की रात आतंकवादियों की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के पांच अन्य मजदूर इस गोलीबारी मारे गए थे। यह गोलीबारी यूरोपीय यूनियन के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के राज्य के दौरे के दौरान हुई थी। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे।

इस हमले में घायल मजदूर जहूरउद्दीन की मौत बुधवार को हुई।


मंगलवार को हमले में मारे गए लोगों की पहचान शेख कमरुद्दीन, शेख एम. रफीक, शेख मुरसलीन, शेख निजामुद्दीन और मोहम्मद रफीक शेख के रूप में हुई है।

यह हमला यूरोपीय यूनियन पार्लियामेंट के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान हुआ, जो जमीनी हालात देखने श्रीनगर पहुंचे थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)