कश्मीर में कम तीव्रता का भूकंप

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में रविवार को एक कम तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, लेकिन इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार शाम 6.06 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता का एक भूकंप दर्ज किया गया।


अधिकारी ने कहा, “भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में स्थित था।”

कश्मीर भूकंप संवेदी क्षेत्र में स्थित है। इसके पहले राज्य में अक्टूबर 2005 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)