कश्मीर : राज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा के लिए साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 27 मई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान स्वच्छता और कचरों के निपटान के लिए की जा रही व्यवस्था की सोमवार को समीक्षा की।

 इस साल अमरनाथ यात्रा पहली जुलाई से शुरू होगी और 15 अगस्त को समाप्त होगी।


मलिक श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष हैं।

एसएएसबी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल को अमरनाथ यात्रा के दौरान जमा होने वाले कूड़ा-कर्कट के विज्ञान सम्मत तरीके से निपटान के लिए की जा रही स्वच्छता व्यवस्था की जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, बैठक में कूड़ा-कर्कट को एकत्र करने और उसके निपटान, शौचालयों व स्नानागारों के रखरखाव, बालटाल और नुनवां आधार शिविर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों के संचालन, रखरखाव तथा यात्रा के दौरान प्लास्टिक कचरों के निपटान की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।


बयान में कहा गया है कि बोर्ड की योजना यात्रा क्षेत्र में 2,850 शौचालयों व 516 स्नानागार स्थापित करने की है। एसएएसबी यात्रा के दौरान जैव-रासायनिक, नष्ट होने योग्य जैविक पदार्थो और नष्ट न किए जा सकने वाले जैविक पदार्थो को अलग-अलग रखने के लिए 1,515 कूड़ेदान भी लगवाने जा रहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)