कतर 2019 और 2020 फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

 पेरिस, 4 जून (आईएएनएस)| फीफा ने 2019 और 2020 फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए कतर को चुना है।

 कतर में 2022 में अगला विश्व कप होना और दोनों टूर्नामेंट एक टेस्ट के रूप में वहां आयोजित कराए जा रहे हैं।


समाचार जऐंसी सिन्हुआ के अनुसार, कतर में खेले जाने वाले क्लब वर्ल्ड कप के दो संस्करणों में सात-सात टीमें हिस्सा लेंगी जबकि 2021 के बाद से टूर्नामेंट में कुल 21 टीमें होंगी।

फीफा के लिए 2019 और 2020 संस्करण ‘फीफा विश्व कप 2022 से पहले एक महत्वूपर्ण टेस्ट होगा।’

विश्व फुटबाल की नियामक संस्था ने यह भी कहा कि क्लब वर्ल्ड कप दिंसबर की शुरुआत में शुरू हो रहा है और 2022 विश्व कप भी इसी दौरान शुरू होगा। इसके जरिए हम मौसम की स्थिति का भी जायजा ले पाएंगे।


कतर की डिलीवरी एंड लेगेसी के सर्वोच्च समिति के महासचिव हसन हल-थावाडी ने कहा, “इसमें को संदेह नहीं है कि क्लब वर्ल्ड कप हमारे लिए एक महत्वपूर्ण टेस्ट होगा।”

फीफा 2021 में होने वाले क्लब वर्ल्ड कप के लिए चीजों का विश्लेषण करेगी और फिर संभावित मेजबानों को चुनेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)