क्या भारतीय फुटबाल डोमेनेक या एरिकसन का खर्च उठा सकता है : दास

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के नए कोच का मासिक वेतन 25,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है, जब तक कि सरकार अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को प्रतियोगिता और प्रशिक्षण के लिए वार्षिक कैलेंडर (एसीटीसी) के माध्यम से मदद करने के लिए कदम नहीं उठाती है।

 एआईएफएफ इस समय एक नया विदेशी कोच चुनने की प्रक्रिया में है।


एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “रेमंड डोमेनेक और (स्वेन-गोरान) एरिकसन जैसे कुछ बड़े नाम हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के कोचिंग पद के लिए आवेदन किया है। यह बहुत उत्साहजनक है। लेकिन, सवाल यह है कि क्या हम वास्तव में उनका खर्च उठा सकते हैं? उनके वेतन की मांग लाखों डॉलर में हो सकती है। हमारे पास संसाधन कम है।”

उन्होंने कहा, “टॉप कोच सस्ते में नहीं आते। वे अधिक वेतन की मांग करते हैं। हमने अब भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के एसीटीसी कार्यक्रम के तहत सरकार से मदद मांगी है।”

एसीटीसी के साथ समस्या यह है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने और नई सरकार के गठन के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, लेकिन एआईएफएफ को अगले महीने के पहले सप्ताह तक किसी भी हाल में कोच का चयन करना है।


जून में होने वाले किंग्स कप के लिए राष्ट्रीय टीम का शिविर मई के मध्य तक शुरू हो सकता है और उस स्थिति में महासंघ को अपने संसाधनों के आधार पर कोच का चयन करना होगा।

महासंघ के एक अन्य अधिकारी का मानना है कि वित्तीय मदद के लिए सरकार को राजी करना आसान नहीं होगा। पिछली बार एआईएफएफ के लिए एसीटीसी कार्यक्रम के तहत सरकार का अनुदान लगभग 23 करोड़ रुपये था। महासंघ ने इस बार प्रस्ताव दिया है, जो लगभग 40 करोड़ रुपये का हो सकता है।

अधिकारी ने कहा, “महासंघ अगर सरकार से वित्तीय बोझ का एक हिस्सा साझा करने का अनुरोध करता है तो विदेशी कोच का वेतन एक मुद्दा हो सकता है। कुछ सरकारी मानदंड हैं, जिन्हें कोच के लिए पूरा करना मुश्किल हो सकता है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)