UP बोर्ड रिजल्ट 2019: पांच गुना बढ़ी स्क्रूटिनी फीस, 100 की बजाए देने होंगे 500 रुपए

  • Follow Newsd Hindi On  
UP बोर्ड रिजल्ट 2019: पांच गुना बढ़ी स्क्रूटिनी फीस, 100 की बजाए देने होंगे 500 रुपए

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले एक बुरी खबर आ गयी है। रिजल्ट में कुछ ही वक़्त रह गया है और बोर्ड ने ऐसी घोषणा कर दी  है, जिससे उत्तर प्रदेश के छात्र खासा नाराज़ हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने स्‍क्रूटनी फीस पांच गुना तक बढ़ा दी है। इसका मतलब है जो छात्र अपने मार्क्स से खुश नहीं हैं और अपने एग्जाम पेपर की दोबारा जांच करवाना चाहते हैं। अब उन्हें जांच के लिए पहले के मुक़ाबले पांच गुना ज़्यादा फीस देनी पड़ेगी।


बता दें कि पिछले वर्ष तक यूपी बोर्ड में स्क्रूटिनी फीस 100 रुपए प्रति पेपर थी। लेकिन अब यह फीस बढ़ा कर 500 रुपए कर दी गयी है। इस वर्ष से फीस बढ़ने के बाद छात्रों को स्क्रूटिनी के लिए 100 की बजाए 500 रुपए देने होंगे। इसके अलावा प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा की स्‍क्रूटनी फीस भी बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। इससे पहले प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा की स्‍क्रूटनी फीस भी केवल 100 रुपये थी।

उत्तर प्रदेश बोर्ड का ये फैसला बोर्ड रिजल्ट के कुछ ही दिन पहले लिया गया और एकसाथ पांच गुना फीस बढ़ने से छात्र काफी परेशान हो सकते हैं। आपको बता दें की दूसरी ओर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) अब भी प्रति पेपर स्‍क्रूटनी फीस 300 रुपये ही ले रहा है।

स्क्रूटिनी फीस को बढ़ने के साथ- साथ यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए नये स्‍कूल की मान्‍यता के लिए निर्धारित फीस को 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दिया है।


बता दें की यूपी बोर्ड की दी गयी जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को आएगा, जिसमें केवल चार दिन ही रह गए हैं।


यूपी बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड अधिकारी ने दी जानकारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)