लाल निशान में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 330 अंक गिरा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)| देश के सेंसेक्स सोमवार को गिरावट के साथ खुले और शेयर बाजार में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। जहां प्रमुख सूचकांक 330 अंक गिर गए वहीं निफ्टी में भी 103 अंक की गिरावट देखी गई। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ऑइल एंड गैस सूचकांक के अतिरिक्त सभी सेक्टरों पर बिक्री का भारी दवाब रहा।
 

बीएसई के सेंसेक्स शुक्रवार को 38,164.61 पर बंद होने के बाद सोमवार को 38,016.76 पर खुले।


बीएसई सोमवार सुबह 9.18 बजे 331.42 अंकों या 0.87 प्रतिशत गिरकर 87,833.19 पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी शुक्रवार को 11,456.90 पर बंद होने के बाद सोमवार को 11,393.65 पर खुला। यह 103.55 अंक या 0.90 प्रतिशत गिरकर 11,353.35 पर रहा।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,374.57 करोड़ रुपये के स्टॉक खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 675.37 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)