15 अक्टूबर 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को रोकने के लिए डीजल जनरेटर पर बैन

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

LIVE Updates:


10:13 AM: दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए डीजल जनरेटर पर बैन

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार से डीजल जनरेटर पर रोक लगा दी गई। गौरतलब है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सर्दियों से पहले बिगड़ने लगी है। रविवार को यह वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक के पार जाने के साथ ‘बहुत खराब’ हो गयी थी।


09:48 AM: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत


उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। घटना नैनबाग में एक पुल के पास हुई। जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई


09:15 AM: TSRTC हड़ताल: परिवहन कर्मचारी आज चलाएंगे रास्ता रोको अभियान

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के 48 हजार कर्मचारी करीब 13 दिन से हड़ताल पर हैं। आज इसके तहत राज्य भर में रास्ता रोको का कॉल दिया गया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दी हैं।


08:33 AM: सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ रिजर्व बैंक की बैठक आज, आर्थिक मसलों पर होगी चर्चा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज 15 अक्टूबर को सभी सरकारी बैंकों के प्रमुखों की मीटिंग बुलाई है। RBI के शीर्ष अधिकारी सरकारी बैंकों से सुस्त लोन ग्रोथ, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के साथ चल रहे मौजूदा संकट और नीतिगत दरों में कटौती का ग्राहकों को जल्द फायदा पहुंचाने सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे।


07:40 AM: उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी खत्म की

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तैनात 25 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पूर्व में कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखकर पुलिस विभाग में रिक्तियों के सापेक्ष होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवाएं लेने का फैसला किया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)