18 अक्टूबर 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: रंजन गोगोई ने केंद्र को भेजी सिफारिश, एस.ए. बोबडे हों अगले मुख्य न्यायाधीश

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

LIVE Updates:


10:13 AM: CJI रंजन गोगोई ने केंद्र को भेजी सिफारिश, एस.ए. बोबडे हों अगले मुख्य न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे को अगला CJI बनाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सिफारिश की है। बता दें कि रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।


09:15 AM: जम्मू-कश्मीर सरकार ने 62 साल पुरानी विधान परिषद को खत्म करने का लिया फैसला


जम्मू कश्मीर पुनर्गठन एक्ट की धारा 57 के तहत विधान परिषद को सरकार ने समाप्त कर दिया है। परिषद के 116 कर्मचारियों को 22 अक्तूबर से सामान्य प्रशासनिक विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।


08:33 AM: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की योजना न्यूनतम वेतन में संशोधन कानून को दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की योजना न्यूनतम वेतन में संशोधन कानून को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में स्नातक कर्मचारियों को 19,572 रुपये प्रतिमाह से कम वेतन नहीं दे सकते। दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अकुशल, अर्धकुशल, कुशल श्रमिकों और अनुबंध पर काम करने वाले करीब 50 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)