लियाम गेलाघेर को डर, कहीं वह भी कोरोनावायरस से न हो गए हो संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 2 मार्च (आईएएनएस)| गायक लियाम गेलाघेर अपने हालिया यूरोपीय दौरे के बाद वापस घर आने के पश्चात इस बात से भयभीत हो गए थे कि कहीं वह भी कोरोनावायरस से संक्रमित न हो गए हो। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के बाद, ओएसिस रॉकर ने अपने प्रशंसकों से कहा कि, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली जैसे जगहों पर इस वायरस से लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने से वह डरे हुए हैं।

गेलाघेर ने पेरिस, फ्रांस में 25 फरवरी को स्टेज पर परफॉर्मेस दी थी। उसी दिन फ्रांस में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं गायक ने इटली और जर्मनी में भी परफॉर्मेस दी थी।


वायरस से संक्रमित होने के डर और दिमाग में घूम रहे विचार को याद करते हुए उन्होंने कहा, “वह काफी भ्रामक और डरावना था। मुझे लगा कि मैं इससे सात गुणा संक्रमित हो गया हूं फिर मुझे अहसास हुआ कि मुझे बहुत गर्मी लगने लगी।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)