CTET 2020 Last Date: सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

  • Follow Newsd Hindi On  
Himachal Pradesh:अचानक वोल्टेज बढ़ने या घटने से न हों परेशान, अब नहीं खराब होंगे लैपटॉप और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण

CTET Exam 2020: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 (CTET) के लिए आवेदन की प्रक्रिया (CTET 2020 Registration) आज बंद हो जाएगी। उम्मीदवार 2 मार्च के बाद आवेदन नहीं कर पाएंगे। आवेदन सीटेट की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा हम आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दे रहे हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार 5 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।

बता दें कि पहले CTET के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (CTET 2020 Application Form Last Date) 24 फरवरी 2020 को बंद होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 2 मार्च कर दिया गया था। आज ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन है जबकि ई चालान और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए फीस भुगतान की अंतिम तारीख 5 मार्च 2020 है। वहीं फीस भुगतान वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 6 मार्च 2020 है। परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जून के तीसरे हफ्ते से डाउनलोड किए जा सकेंगे। वहीं सीटेट 2020 जुलाई परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को किया जाएगा। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 का आयोजन 112 शहरों में करीब 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.


सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड (CTET Admit Card) जून के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा।

CTET 2020 एग्जाम के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

-सीटेट की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

-अब यहां होम पेज पर सबसे नीचे ‘Application Form for CTET JULY 2020’ पर क्लिक करें


-क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।

-अब यहां ‘New Registration’ के लिंक पर क्लिक करें

-अब आगे मांगी गई डीटेल्स को डालते जाएं और फीस का भुगतान करके फाइनल सबमिशन करें

-अब फाइनल सबमिशन का एक प्रिंट निकाल लें

CTET 2020 Online Form भरने के लिए क्लिक करें


CTET July 2020: सीटेट आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, 5 जुलाई को होगी परीक्षा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)