UP: लखनऊ जिला सत्र न्यायालय में बम से हमला, कई वकील घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
12 thousand lawyers of Jharkhand may get their license canceled

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को जिला सत्र न्यायालय में कुछ बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। हमले में लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बम फटने से कई अन्य वकील भी जख्मी हो गए हैं। सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि मामला दो वकीलों के बीच विवाद से शुरू हुआ, जिसके बाद एक ने देसी बम से दूसरे पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, वकीलों के दो गुटों में टकराव का मामला है। बम फेंकने वाला युवक मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं, इस हमले में कुछ लोगों घायल भी हुए हैं।


इसमें संजीव लोधी के सिर पर चोट आई, बम उनके सिर पर फेका गया था। सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है। इस घटना से वकीलों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है।

पीड़ित वकील संजीव लोधी ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा, “मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। गुंडे व अराजक तत्व बम व असलहे लेकर कैसे पहुंच गए, यह बड़ा सवाल है।”


UP: आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता के पिता की गोली मारकर की हत्या, पहले दी थी धमकी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)