Nitish Kumar ने कहा, ‘लोगों की सेवा करते आए हैं, आगे भी करेंगे’

  • Follow Newsd Hindi On  
नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, अरुणाचल प्रदेश में JDU के 6 विधायक BJP में शामिल

बिहार में सोमवार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों की सेवा करते रहे हैं और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे।

राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मिलकर आगे काम करेंगे।


उन्होंने कहा, लोगों की सेवा करते आए हैं और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे। सभी के साथ मिकलर काम करना है।

भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा का निर्णय है कि कौन-कौन मंत्री पद पर रहेंगे, उपमुख्यमंत्री का काम करेंगे। यह प्रश्न तो भाजपा से पूछना चाहिए। सुशील मोदी के मिस करने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हां क्यों नहीं ?

उल्लेखनीय है कि राजग में रहते नीतीश कुमार ने पहली बार बिना सुशील कुमार मोदी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।


–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)