लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: गुजरात के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में विवेक ओबरॉय का भी नाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Lok Sabha elections 2019 Voting Round 7 LIVE : General Elections 2019 Live news updates 19 May

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की रणभेरी बज चुकी है। तमाम राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने और अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गए हैं। इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्‍या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी। इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है। कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे।

लोकसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें न्यूज्ड हिंदी पर

Live Updates:

बीजेपी ने जारी की गुजरात में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, विवेक ओबरॉय का भी नाम



बेगूसराय से कल नामांकन दाखिल करेंगे गिरिराज सिंह

बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनका मुकाबला सीपीआई के कन्हैया कुमार और महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन से है।


सुमित्रा महाजन ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

इंदौर से बीजेपी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ऐलान कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने एक चिट्ठी भी लिखी है जिसमें नाराजगी झलके हैं। उन्होंने लिखा कि पार्टी असमंजस में दिख रही है। इसलिए घोषणा करती हूं कि मुझे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना।


चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए अखिलेश यादव बोले- हम सभी वर्गों के हितों का रखेंगे खयाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अमीरी-गरीबी की खाई बेहद गहरी हो चुकी है। हम सभी वर्गों के हितों का खयाल रखेंगे।” इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जीएसटी से बड़े पैमाने पर व्यापारियों को नुकसान हुआ, नोटबंदी से सरकार को नुकसान हुआ, बैंक घाटे में हैं। लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं, किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए, लेकिन सरकार इस बात पर कुछ जवाब नहीं दे रही है।”



यूपी के श्रावस्ती से धीरेंद्र प्रताप सिंह होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदार घोषित कर दिया है। यहां से पार्टी ने धीरेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।


आयकर विभाग के द्वारा की जा रही छापेमारी के खिलाफ धरने पर बैठे चंद्रबाबू नायडू

आयकर विभाग के द्वारा TDP उम्मीदवारों पर की जा रही छापेमारी के खिलाफ धरने पर बैठे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू


राहुल बोले- वायुसेना को मिलना चाहिए एयर स्ट्राइक का श्रेय, मोदी कर रहे सियासत

पुणे कॉलेज में छात्रा के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि एयर स्ट्राइक का श्रेय वायुसेना को मिलना चहिए, क्योंकि उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एयर स्ट्राइक पर राजनीति करते हैं, लेकिन मैं इस पर राजनीति नहीं करता।


देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोग: मोदी

अमरोहा रैली में पीएम मोदी बोले कि देश को आगे बढ़ाना है, तो हम सबको साथ मिलकर चलना होगा। कुछ लोग देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, अलग-अलग जातियों के नाम पर खाई पैदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों के स्वार्थ को आप समझिए।


दिल्ली और हरियाणा में होगा AAP और कांग्रेस का गठबंधन

दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आधिकारिक बातचीत हुई है। बातचीत में दिल्ली और हरियाणा में गठबंधन की बात हुई है, पंजाब पर बाद में चर्चा होगी। पूर्ण राज्य का मसला दोनों पार्टियों के लिए अहम है।


महाराष्ट्र: पुणे के एक कॉलेज में छात्रों के बीच राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के पुणे में एक स्थानीय कॉलेज में छात्रों से संवाद कर रहे हैं। छात्रों से संवाद में राहुल गांधी ने कहा कि जो कुछ भी कहता हूं सोच समझकर कहता हैं। मैं जो वादे करता हूं वह हवा में नहीं करता। उन्होंने कहा कि किसनों को जो हमने 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है उसे हम पूरा करेंगे।


अरुणाचल प्रदेश में अमित शाह की रैली, राहुल पर साधा निशाना

मिशन पूर्वोत्तर के तहत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में जनसभा की। यहां चांगलांग में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लिया। शाह ने कहा कि एयरस्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी थी, लेकिन पाकिस्तान और राहुल गांधी के चेहरे पर मातम था।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के गुरू सैम पित्रोदा कहते हैं कि एयरस्ट्राइक क्यों की, इनसे बात करनी चाहिए थी। लेकिन हमारी सरकार आतंकियों से कभी बात नहीं करेगी।


नीतीश कुमार ने कई बार महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बात कह रहा हूं कि नीतीश कुमार ने वापस आने और हमारे साथ गठबंधन करने की कई कोशिशें कीं, उन्होंने कई तरह से कोशिशें कीं, वह भी एनडीए में लौटने के 6 माह के भीतर।”


कर्नाटक: सीएम कुमारस्वामी ने चुनाव आयोग, इनकम टैक्स विभाग पर परेशान करने का आरोप लगाया


महाराष्ट्र में आज कई सभाओं को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। वे दोपहर 2 बजे चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे वर्धा में वे एक रैली को संबोधित करेंगे।


यूपी: गाजियाबाद में आज रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी

यूपी के गाजियाबाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगी। वह घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जीटी रोड स्थित रमते राम रोड मोड़ से दो पहर 3 बजे रोड शो शुरू करेंगी।


सहारनपुर में बीएसपी उम्मीदवार के खिलाफ केस दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीएसपी उम्मीदवार उमर अली और उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यहां के एसपी देहात वीएस मिश्रामिश्रा ने कहा, “’उन्होंने एकसार्वजनिक बैठक की अनुमति ली थी, लेकिन उन्होंनेसड़क पर जुलूस निकाला और एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार भी किया।


योगी के बाद अब नकवी भी बोले ‘मोदी की सेना’, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में कहा कि मोदी की सेना तो आतंकवादियों को घर में घुसकर मार रही है। इसी बयान पर उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग से इस बयान पर रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट में बयान की वीडियो रिकोर्डिंग भी शामिल की जाएगी।


मिशन उत्तर प्रदेश पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंग। पीएम यहां अमरोहा, सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां के बाद नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के देहरादून में भी चुनावी सभा करेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने जब यूपी के मेरठ में रैली की थी, तब उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन था। पीएम ने इस गठबंधन को ‘सराब’ कहा था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)