लोकसभा चुनाव : जम्मू एवं कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू और बारामूला लोकसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को लोग कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे इसका संपन्न होगा।

अधिकारियों ने कहा, “जम्मू और बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया है।”


जम्मू के ग्रामीण इलाकों आर.एस.पुरा, सुचेतगढ़, सांबा और नौशेरा में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं को कतार में खड़ा देखा गया।

गांधीनगर, चिन्नी, सतवारी जैसे शहरी क्षेत्रों में सुबह कम संख्या में मतदाता निकले। अधिकारियों ने दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई है।

बारामूला लोकसभा सीट के लिए मतदान करने के लिए बहुत कम मतदाता आएं खासकर सोपोर, बारामूला ओल्ड टाउन, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जैसे शहरी केंद्रों में सुबह के समय बहुत कम मतदाता घरों से बाहर निकले।


बारामूला के गुरेज, कर्नाह और उरी जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों से आई रपटों में कहा गया है कि अच्छी-खासी संख्या में मतदाता सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकले हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)