लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित (

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| राफेल सौदे की जांच और कई मुद्दों पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को लेकर गुरुवार को लोकसभा में हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और शिवसेना के सदस्य हंगामा व नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के समीप पहुंच गए।

महाजन ने शिवसेना सदस्यों को शून्य काल के दौरान मुद्दे को उठाने की अनुमति दी।


शिवसेना के आनंद राव अडसुल ने मांग की कि सरकार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अगले आम चुनाव से पहले अध्यादेश लाना चाहिए।

जैसे ही अडसुल ने अपनी बात पूरी की। महाजन ने सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)