Yes Bank News: RBI की पाबंदी के बाद यस बैंक के ATM के बाहर लगी लंबी कतारें, नेट और मोबाइल बैंकिंग भी क्रैश

  • Follow Newsd Hindi On  
Bank cuts 20 thousand jobs in 9 years

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने येस बैंक (Yes Bank) के लिए दिशा-निर्देश जारी कर निकासी की सीमा 50 हजार रुपये कर दी है। आरबीआई ने अपने आदेश में कहा है कि जिस व्यक्ति का यस बैंक में खाता है, वे मार्च महीने से लेकर 3 अप्रैल तक 50 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी नहीं कर सकते हैं। आरबीआई का यह नियम सुनते ही। खाताधारक अपने पैसों की सुरक्षा के लिए काफी परेशान हैं। इसके अलावा बैंक की नेट और मोबाइल बैंकिग सेवा पर भी असर देखने को मिला है।

उल्लेखनीय हैं कि गुरुवार( 5 मार्च) को आरबीआई ने यह फैसला लिया था। इसके बाद यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर भारतीय स्टेट बैंक( एसबीआई) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को बैंक का नया प्रशासक नियुक्त किया गया है। कहा जा रहा है कि यस बैंक अपने आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसलिए सरकार को ये फैसला लेना पड़ा।


बैंक की तरफ से पैसों की निकासी में लगाई पाबंदी से लोग काफी परेशान हैं। नेट बैंकिंग सेवा और मोबाइल सेवा के साथ-साथ लोगों को एटीएम के बहार भी पैसों के लिए मशक्कत उठानी पड़ रही है। गुरुवार रात 9 बजे से ही यस बैंक के एटीएम के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लगना शुरू हो गई थी। हालांकि कुछ एटीएम के शटर भी बंद कर दिए गए हैं।

बात दें कि बैंक ने कुछ विशेष स्थिति में छूट दी है। अगर किसी खाताधारक को पचास हजार रुपये से ज्यादा पैसे निकालने हैं तो वह इमरजेंसी के लिए शिक्षा, बीमारी, शादी के लिए निकासी कर सकता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)