शहीदों के सम्मान में शोक सभा का आयोजन, मस्जिद में गायत्री मंत्र गाकर दी गई श्रद्धांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  
शहीदों के सम्मान में शोक सभा का आयोजन, मस्जिद में गायत्री मंत्र गाकर दी गई श्रद्धांजलि

कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर पूरे देश गमगीन है। शहीदों के सम्मान में जगह-जगह लोग कैंडल मार्च और शोक सभाएं आदि आयोजित कर रहे हैं। इसी सिलसिले में लखनऊ के एक मस्जिद में गुरुवार को आयोजित शोक सभा में गायत्री मंत्र गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस शोक सभा में सभी धर्मों के लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्रार्थना कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान कैंडल मार्च निकालकर वंदे मातरम और जयहिंद के नारे भी लगाए गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के रायबरेली रोड स्थित वृंदावन अंबर मस्जिद में सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर एक शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा के दौरान हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म गुरुओं ने अपने-अपने तरीके से प्रार्थना कर शहीदों को नमन किया। वहीं हिंदू धर्म गुरुओं ने गायत्री मंत्र गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाहिस्ता अम्बर ने इस मौके पर कहा कि आज पूरे देश में शोक की लहर है। हमारे जवानों पर हुए आतंकी हमले ने देश को पूरी तरह से झकझोर दिया है। आज जरूरत है कि सभी धर्मों के लोग आपस में एकता बनाये रखें और अपने जवानों का हौसला बढाएं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी धर्मों के सहयोग से उन्होंने 31 हजार की धनराशि शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के राहतकोष में दी है। आगे भी जो सहयोग हो सकेगा, सभी धर्म के लोग मिलकर करेंगे।


पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदी ने कब क्या कहा

पुलवामा में UP के 12 जवान शहीद, परिवारों को 25-25 लाख देगी योगी सरकार


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)