Lucknow: 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर NGT ने लगाई रोक, पुलिस कमिश्नर ने भी दिया आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
Andhra Pradesh: दिवाली पर 2 घंटे के लिए ग्रीन पटाखों की अनुमति

भारत के कई हिस्सों में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पटाखों पर रोक लग गई है।  इसी संबंध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए दिवाली पर पटाखे की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

लखनऊ पुलिस ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। पटाखों की बिक्री न हो सके इसके लिए प्रशासन ने दुकानें लगाने की अनुमति भी नहीं दी। सभी थाना प्रभारियों को पुलिस आयुक्त ने कानून का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


प्रशासन के इस निर्णय से पटाखा कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा है। इस निर्णय से उन्हें करोड़ों का नुकसान हो सकता है। बता दें कि लखनऊ में 46 बड़े लाइसेंसी पटाखा कारोबारी हैं जबकि 200 से ऊपर छोटे कारोबारी हैं।

एनजीटी और मुख्य सचिव के आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर का आदेश भी आया है। थाना प्रभारियों को सीपी सुजीत पांडे का आदेश है कि पटाखे की दुकानें बंद कराई जाएं। बता दें कि 30 नवंबर तक राजधानी में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)