मालदीव ने मोदी को सर्वोच्च सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)| मालदीव सरकार ने शनिवार को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने माले में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में यह सम्मान प्राप्त किया।


एक बयान के अनुसार, यह सम्मान भारत और मालदीव के बीच चिरकालीन और सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजूबत करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यो को मान्यता प्रदान करता है। बयान में कहा गया कि मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार लगातार मालदीव की मदद कर रही है।

इससे पहले यह अवार्ड एडिनबर्ग के ड्यूक अर्ल माउंटबेटन को 1972 में, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चुन डू ह्वान को 1984 में, राष्ट्रमंडल महासचिव श्रीदत्त रामपाल को 1989 में, सऊदी अरब के राजकुमार तलाल बिन अब्दुल्लाअजीज अल सऊद को 2009 में और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास को 2013 में प्रदान किया गया था।

दोबारा सत्ता में आने के बाद मोदी अपने पहले विदेशी दौरे पर शनिवार को दिन में ही मालदीव पहुंचे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)