मारुति सुजुकी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 24 मई (आईएएनएस)। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के मानेसर संयंत्र में एक कर्मचारी को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी कंपनी के आधिकारिक प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता ने कहा, “15 मई तक सबका स्वास्थ्य सामान्य था। 22 मई को हमारा एक कर्मचारी कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। उसका निवास क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में आता है, इसलिए वह 15 मई के बाद काम पर नहीं आया।”


उन्होंने कहा, “कंपनी ने जिला प्रशासन को सूचित कर दिया है। कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत सामान्य है। कंपनी सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उसे सभी चिकित्सा सहायता और देखभाल उपलब्ध करा रही है।”

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि संक्रमण के एक और मामले की संभावना हो सकती है, जिसके बारे में अभी पता चला है और अधिक जानकारी मंगाई जा रही है।

एमएसआईएल के अधिकारी ने कहा, “कंपनी पॉजिटिव आए कर्मचारी के सभी संपर्क का पता लगा रही है, और सभी कर्मचारियों को, जो संभवत: उसके संपर्क में आ गए हों, उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।”


प्रवक्ता के अनुसार, इससे कंपनी के व्यावसायिक परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

उन्होंने कहा, “हम पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्को को पता लगा रहे हैं, जो संभवत: काम के दौरान उसके संपर्क में आए होंगे, उन्हें एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है। और साथ ही कारखाने में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) रखा गया है। इसके अलावा कोरोनावायरस टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है, जो नजर रखती है कि एसओपी का सख्ती से अनुपालन हो रहा है या नहीं।

उन्होंने कहा, “इससे कंपनी के व्यावसायिक परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)