माउंट माउंगानुई टी-20 : भारत करेगा बल्लेबाजी, कोहली को आराम, रोहित कप्तान

  • Follow Newsd Hindi On  

माउंट माउंगानुई, 2 फरवरी (आईएएनएस)| भारत ने यहां बे ओवल मैदान पर रविवार को खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में भारत 4-0 से आगे है। पिछले मैच में कीवी टीम के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन बांए कंधे में चोट के कारण बाहर हो गए थे। इस मैच में भी विलियम्सन नहीं खेल रहे हैं। टिम साउदी उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं।

भारत ने अपने नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया और उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं।


भारत ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। उसकी कोशिश अब 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल करन की है। वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर साख को किसी तरह बचाने की होगी।

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें :


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर , शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।

न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), डार्ली मिशेल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेटे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)