इंदौर: नए साल का जश्‍न मातम में बदला, लिफ्ट टूटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
दंगे में वक्त पर इलाज नहीं मिलने से गई गर्भवती की जान, लोगों ने 28 हजार चंदा कर शव को बिहार भेजा

मध्य प्रदेश के इंदौर के उपनगर महू में मंगलवार शाम नए साल का जश्न मातम में बदल गया। महू कस्बे से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित एक फार्म हाउस में मंगलवार शाम एक लिफ्ट के गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। महू के पुलिस अनु विभागीय अधिकारी विनोद शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लिफ्ट गिरने से छह लोगों की मौत गई। ये सभी एक ही परिवार के थे।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान कारोबारी पुनीत अग्रवाल (53), उनकी बेटी पलक (27), दामाद कल्पेश (28), पौत्र नव अग्रवाल और दो बच्चों आर्यवीर तथा गौरव के रूप में हुई है। शर्मा ने कहा कि इस हादसे में इस परिवार की निधि नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है।


लिफ्ट से नीचे आते वक्त हुआ हादसा

नए साल का जश्न मनाने के दौरान शाम करीब छह बजे वे लिफ्ट से नीचे आ रहे थे, तभी हादसा हुआ। अग्रवाल देश-विदेश में पुल और सड़क बनाने वाले पाथ समूह के एमडी थे। अग्रवाल के फार्म हाउस में बनी पांच मंजिला इमारत के लिए अस्थायी ओपन लिफ्ट बनाई गई थी। पुनीत सहित परिवार के सात लोग लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। अचानक लिफ्ट टूटी और सभी करीब 60 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। घायल हालत में सभी को महू स्थित मेवाड़ा अस्पताल लाया गया।

कंस्ट्रक्शन कंपनी पाथ इंडिया के संचालक थे पुनीत अग्रवाल

मूलत: मध्य प्रदेश के इंदौर के महू के रहने वाले पुनीत अग्रवाल देश विदेश में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। नए साल का जश्न मनाने के लिए पूरा परिवार फार्म हाउस में इकट्ठा हुआ था। उस वक्त यहां लगभग 25 लोग थे। दो पहाड़ियों के बीच स्थित फार्म हाउस को रोशनी से सजाया गया था। बड़गोंदा पुलिस के अनुसार, फार्म हाउस के अंदर हाल ही में लिफ्ट लगाई गई थी। इसकी ऊंचाई 17 मीटर थी। यह ट्रायल पीरियड में थी। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)