Madhya Pradesh: प्रेम में मिला धोखा तो प्रेमी बना ‘बेवफा चाय वाला’, प्यार में धोखा खाए लोगों को कम दाम में पिलाता है चाय

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh: प्रेम में मिला धोखा तो प्रेमी बना 'बेवफा चाय वाला', प्यार में धोखा खाए लोगों को कम दाम में पिलाता है चाय

एमपी के भिंड से एक गजब की खबर सामने आई है। यहां प्रेमिका की जुदाई में एक प्रेमी ने चाय की दुकान खोल ली। इस प्रेमी ने अपने चाय की दुकान का नाम बेवफा चायवाला रखा है।

चाय वाले के अनुसार इस चाय की दुकान पर अगर कोई प्रेमी जोड़ा चाय पीने आता है तो उसे ₹20 की चाय दी जाती है और अगर प्यार में धोखा खाए हुए कोई व्यक्ति चाय पीने पहुंचता है तो उसे चाय ₹15 की ही दी जाती है।


दुकान का यह नाम और दुकान का यह नियम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस युवक का नाम दीपक परिहार है। दीपक के अनुसार उसे प्यार में अपनी प्रेमिका से धोखा मिला और उसने रोजगार के रूप में चाय की दुकान खोलने का फैसला किया। इसके बाद बेवफा चायवाला के नाम से उसने एक चाय की दुकान खोली।

मीडिया से बातचीत में दीपक ने बताया कि, किसी के बेवफा होने पर जिंदगी से दूर चले जाने का दर्द उसने सहा है और इसीलिए उसने चाय की दुकान का नाम बेवफा चायवाला रखा है। इसके साथ ही दीपक ने एक संदेश भी दिया है।

दीपक का कहना है कि वह फौजी भाइयों को यहां पर फ्री में चाय पिलाता है। इस बारे में दीपक का कहना है कि, वह बचपन से ही देश के लिए कुछ करना चाहता था और सेना में जाना चाहता था। लेकिन वह किसी कारण से सेना में नहीं जा सका तो अब इस चाय की दुकान के माध्यम से ही देश सेवा में जुटे सेना के जवानों के लिए छोटी-मोटी कोशिश करके समाज को यह संदेश देना चाहता है कि आखिर देश के लिए सैनिकों का स्थान कितना ऊंचा है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)