कचरा लाओ मुफ्त में खाना खाओ, MP के इस शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने का नायाब तरीका

  • Follow Newsd Hindi On  
कचरा लाओ मुफ्त में खाना खाओ, MP के इस शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने का नायाब तरीका

शहरों की साफ-सफाई हमेशा से एक चुनौती वाला काम रहा है। मगर व्यवस्था की ईमानदार पहल और जनसहयोग से इस समस्या से निजात पया जा सकता है। कुछ ऐसी ही कोशिश मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृहनगर छिंदवाड़ा में देखने को मिल रही है।

छिंदवाड़ा नगर निगम के अधिकारियों ने ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए नायाब तरीका निकाला है। निगम के अधिकारियों ने ‘कचरा लाओ मुफ्त में भोजन पाओ’ योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री के गृहनगर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की सराहना की जा रही है।


MP : हाइवे पर हादसों को रोकने की अनोखी तरकीब, अब जानवरों को पहनाया जा रहा है रेडियम बेल्ट

कूड़ा लाने के बदले मिलेगा फूड कूपन

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, छिंदवाड़ा नगर निगम के निवासी अगर सड़कों पर बिखरे कूड़े को प्‍लास्टिक के थैलों में भरकर नगर निगम के पास लाएंगे तो बदले में उन्‍हें फूड कूपन दिए जाएंगे। इसे दिखाकर लोग निगम द्वारा चलाई जा रही रसोई में मुफ्त भोजन कर सकते हैं। इस योजना की शुरुआत मंगलवार को की गई। पहले ही दिन निगम के इस पहल को लोगों ने हाथों-हाथ लिया और करीब 79 लोग कचरा लेकर निगम के पास पहुंचे, जिन्हें फूड कूपन बांटे गए।

योजना के शुरू किए जाने को लेकर अधिक‍ारियों का कहना है कि इस पहल का मकसद शहर को कूड़े और पॉलिथीन से मुक्‍त करना है। निगम के अधिकारी के मुताबिक यह कचरा कोई भी ला सकता है।


MP: कमलनाथ सरकार की नई स्कीम, अब आप भी जीत सकते हैं 11 हजार रुपये का इनाम

कचरा बीनने वालों को नगर निगम की तरफ से मुफ्त भोजन

वहीं इस योजना के बारे में छिंदवाड़ा नगर आयुक्‍त इच्छित गढ़पाले ने बताया कि ‘शहर में हमारी एक रसोई चल रही है जहां हर किसी को 5 रुपये में खाना दिया जा रहा है। जिले में 150 पंजीकृत कचरा बीनने वाले हैं, जिन्‍हें छिंदवाड़ा नगर निगम (CMC) ने पहचान-पत्र और बेसिक सेफ्टी किट दी हैं।’ इन कूड़ा बीनने वालों को पहले से ही मुफ्त में भोजन मिल रहा है। इसके लिए उन्हें शहर भर से लाए गए प्‍लास्टिक के कचरे को हमारी यूनिटों में जमा करना होता है। उन्होंने कहा कि आज से जो भी यूनिटों में कचरा जमा करेगा उसे फूड कूपन दिए जाएगा। यह कचरा कोई भी ला सकता है।


MP: उमा भारती की बढ़ रही सक्रियता, शिवराज बना रहे सियासत से दूरी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)