मध्य प्रदेश: कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल कोरोना संक्रमित पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश: कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल कोरोना संक्रमित पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले कोरोना पॉजिटिव पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह पत्रकार, मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। दरअसल, पत्रकार की बेटी लंदन से लौटी थी और वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। बाद में पत्रकार में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इस खबर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

वर्तमान में पिता और पुत्री दोनों इलाज के लिए भोपाल के एम्स में भर्ती हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शहर के श्यामला हिल्स पुलिस थाने में शुक्रवार रात इस पत्रकार के खिलाफ भादंवि की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना), धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो), धारा 270 (परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से संबंधित सरकार के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


बता दें कि भोपाल के सीएम हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब 200 पत्रकार मौजूद थे। इस प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की थी।

लंदन से लौटी थी बेटी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पत्रकार की 26 वर्षीय बेटी 17 मार्च को लंदन से दिल्ली पहुंची थी। आईजीआई एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने उसे फिट घोषित किया। इससे बाद वह शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल आई। परिजनों ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े से बात कर बेटी की दोबारा कोरोना जांच की मांग की। इस पर जेपी अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने घर पहुंचकर लड़की के थ्रोट के सुआब का नमूना लिया। जांच रिपोर्ट आने पर वो कोरोना पॉजिटिव निकली।


मध्यप्रदेश में ऑपरेशन कमल सफल, कमलनाथ की इस्तीफे की घोषणा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)