दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: मादीपुर विधानसभा सीट | Delhi Election 2020: Madipur Assembly seat

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: मादीपुर विधानसभा सीट | Delhi Election 2020: Madipur Assembly seat

Madipur Assembly seat, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। मादीपुर विधानसभा सीट (Madipur Assembly Seat) इनमें से एक है। यह सीट पश्चिमी दिल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2015) में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के गिरीश सोनी ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी राज कुमार को हराया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में मादीपुर सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) ने मौजूदा विधायक गिरीश सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, BJP ने कैलाश संखला को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने जयप्रकाश पंवार पर दांव आजमाया है।


मादीपुर विधानसभा सीट (Madipur Assembly Constituency) का इतिहास

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCT of Delhi) का जनकपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Madipur seat) पश्चिमी दिल्‍ली का इलाका है। पश्चिम विहार, बसाई दारापुर, राजौरी गार्डन इस विधानसभा क्षेत्र से सटे हुए बसे हैं। यह इलाका महिलाओं की चप्‍पल और जूतों बनाने के लिए मशहूर हैं। यहां से पूरे देश में वुमेन फुटवियर्स सप्‍लाई किए जाते हैं।

1993 में गठित हुई मादीपुर विधानसभा सीट पर पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्‍वरूप चंद राजन विधायक चुने गए। वह दूसरी बार 1998 में भी विधायक बने। कांग्रेस के माला राम गंगवाल 2003 और 2008 में विधायक बने। वर्तमान में इस सीट से आम आदमी पार्टी के गिरीश सोनी विधायक हैं। वह लगातार दूसरी बार यहां से विधायक चुने गए हैं।

मादीपुर विधानसभा सीट के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 163108 है, जिनमें पुरुष मतदाता 87090 और महिला मतदाता 76014 हैं। पिछले चुनाव में 71.31 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


मादीपुर विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

गिरीश सोनी, आप – 66571
राज कुमार, बीजेपी – 37184

हार का अंतर – 29387

मादीपुर विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

AAP – गिरीश सोनी
BJP – कैलाश संखला
Congress – जयप्रकाश पंवार

मतदान की तारीख: 8 फरवरी

मतदान की तारीख: 11 फरवरी


Delhi Elections 2020: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट एक साथ देखें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)