कांग्रेस-NCP-शिवसेना की मीटिंग खत्म, शरद पवार का ऐलान- उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम

  • Follow Newsd Hindi On  
कांग्रेस-NCP-शिवसेना की मीटिंग खत्म, शरद पवार का ऐलान- उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम

महाराष्ट्र में सरकार गठन का फॉर्मूला तय करने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की मुंबई के नेहरू सेंटर में बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद शरद पवार ने ऐलान किया है कि उद्धव ठाकरे राज्य के अलगे सीएम होंगे। बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, अभी और बैठकें होंगी। शनिवार को तीनों दलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। आपको बता दें कि ये पहली बार है जब कांग्रेस के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मीटिंग हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम और विधानसभा स्पीकर के पद के अलावा सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। कहा जा रहा है कि इसमें शिवसेना को कांग्रेस और एनसीपी अपना समर्थन पत्र सौंप सकते हैं। बैठक में शरद पवार, अहमद पटेल, उद्धव ठाकरे, संजय राउत, केसी वेणुगोपाल, अजित पवार सहित कई नेता मौजूद रहे।


ज्ञात हो कि शिवसेना के पास 56, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)