मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए केंसोलो

  • Follow Newsd Hindi On  

मैनचेस्टर, 8 अगस्त (आईएएनएस)| मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने डिफेंडर जोआओ केंसोलो को 6 करोड़ पाउंड में इटेलियन क्लब जुवेंतस से खरीद लिया है। बीबीसी के अनुसार, इस समझौते के तहत सिटी के 28 वर्षीय डिफेंडर डेनिलो 3.41 करोड़ पाउंड की ट्रांसफर फीस पर जुवेंतस से जुड़ेंगे।

सिटी के साथ 25 वर्षीय केंसेलो ने छह साल का करार किया है। वह वर्ष 2025 तक क्लब के लिए खेलेंगे।


केंसेलो ने कहा, “सिटी एक बेहतरीन क्लब है और इसके पास एक बेहतरीन कोच है। मुझे यहां आकर बहुत खुशी है। मुझे क्लब की हर चीज ने प्रभावित किया। उनकी सुविधाओं से लेकर उनके खेलने का तरीका। मैं हमेशा अपने गेम को बेहतर करने और ट्रॉफी जीतने पर ध्यान देता हूं और मुझे यकीन है कि यहां मैं ऐसा कर सकता हूं।”

केंसेलो नेशन्स लीग का खिताब जीतने वाली पुर्तगाल की टीम का हिस्सा भी थे। दूसरी ओर, डेनिलो 2017 में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से सिटी में शामिल हुए थे। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में सिटी के लिए 60 मैच खेले।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)