पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को मिल सकता है वीर चक्र

  • Follow Newsd Hindi On  
वीर चक्र से सम्मानित होंगे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान, पाकिस्तानी F-16 को किया था ढ़ेर

नई दिल्ली। इसी साल फरवरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को सैन्य सम्मान वीर चक्र (Vir Chakra) से सम्मानित किया जा सकता है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी विमान गिराने के बाद अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था, और बाद में रिहा कर दिया था।

अभिनंदन के साथ ही पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर मिराज-2000 युद्धक विमानों से बमबारी करने वाले पांच पायलटों को भी वायु सेना मेडल दिया जा सकता है।


भारतीय वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की अंतिम सूची को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से 14 अगस्त को मंजूरी दी जाएगी।”

अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) ने 27 फरवरी को मिग-21 बिसन से पाकिस्तान के एफ-16 विमानों का पीछा करने के बाद एक विमान मार गिराया था। बाद में उनका विमान एक मिसाइल का निशाना बन गया जिसके नष्ट होने से पहले ही वे विमान से निकल गए थे और उसके बाद पाकिस्तानी क्षेत्र में फंस गए थे।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लगभग 60 घंटों के बाद ही उन्हें वाघा सीमा पर भारत को वापस कर दिया था।


वीर चक्र (Vir Chakra) भारत में युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है।


अब आप भी उड़ा सकते हैं विंग कमांडर अभिनंदन की तरह लड़ाकू विमान मिग-21!

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के सम्मान में बदला पूरी यूनिट का नाम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)