ओडिशा : अंधविश्वास के नाम पर चाचा ने 12 साल के मासूम भतीजे की दे दी बलि

  • Follow Newsd Hindi On  

अंधविश्वास आज भी हमारे समाज के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। अनेकों लोग आज भी इसकी बलि चढ़ाए जाते हैं। ताजा मामला ओडिशा जिले से सामने आया है जिसे जानकर आप अंदर तक हिल जाएंगे। ये दिल दहला देने वाली घटना घटना नौपादा से सामने आई है। अंधविश्वास के कारण यहां एक और मासूम की बलि चढ़ गई।

क्या है पूरा मामला

मामला जडामुंडा गांव का है, जहां एक किसान ने बेहतर फसल के लिए अपने 12 साल के भतीजे की बलि दे दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह आरोपी चिंतामणि माझी अपने बड़े भतीजे देबार्चन (18) के साथ खेत में काम कर रहा था।  सुबह 9.30 बजे के करीब छोटा भतीजा धानसिंह (12) दोनों के लिए खाना लेकर खेत पहुंचा था।  पुलिस ने 48 साल के आरोपी किसान चिंतामणि माझी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


खबरों के अनुसार पुलिस ने बताया कि 10 बजे के करीब पेड़ काटने के बहाने चिंतामणि अपने छोटे भतीजे धानसिंह को लेकर दूसरे खेत में गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। भाई के रोने की आवाज सुनकर देबार्चन मौके पर पहुंचा तो सबकुछ देखकर दंग रह गया।

देबचरण ने बताया कि मैंने अपने भाई के रोने की आवाज सुनी, जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि उसका सिर कट गया है। तभी वह तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने इस बात को कबूल किया है कि उसने यह बेहतर फसल के लिए भगवान को खुश करने के लिए किया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)