मध्यक्रम को मजबूत करने की जरूरत : मिताली

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)| तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के हाथों दो विकेट से मात खाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि टीम को मध्यक्रम को मजबूत करने की जरूरत है।

भारतीय महिला टीम गुरुवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में अच्छी शुरुआत के बाद सिर्फ 205 रनों पर ही ढेर हो गई। स्मृति मंधाना (66) और पूनम राउत (56) ने दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन इन दोनों के बाद टीम की बल्लेबाज लगातार विकेट खोती रहीं।


मैच के बाद मिताली ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें अगली सीरीज से पहले तीसरे वनडे को लेकर कुछ करना होगा क्योंकि हम लगातार तीसरा वनडे हार रहे हैं। झूलन के पास काफी अनुभव है, उन्होंने दूसरी गेंदबाजों की काफी मदद की है। शिखा पांडे उनके मागदर्शन में काफी आगे आई हैं।”

उन्होंने कहा, “स्मृति और पूनम के जाने के बाद हमारी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, हालांकि अंत में एक और साझेदारी हुई। मैं इस जीत के लिए इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट को भी श्रेय देना चाहूंगी। उन्होंने शानदार स्पैल किया।”

ब्रंट ने 28 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। भारत के मध्यक्रम को तोड़ने में उनकी भूमिका अहम रही।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)