मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा नया कर : भनोत

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 9 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच वित्तमंत्री तरुण भनोत ने कहा है कि आगामी बजट में प्रदेश की जनता पर किसी तरह का भार नहीं पड़ेगा क्योंकि राज्य में कोई भी नया कर नहीं लगाया जाएगा। वित्त मंत्री भनोत ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, “विधानसभा में 18 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। यह बजट जनहितैषी और कल्याणकारी होगा। इस बजट के जरिए प्रदेश की जनता पर किसी तरह का बोझ नहीं डाला जाएगा। कोई भी नया कर नहीं लगाया जाएगा।”

भनोत से जब वर्तमान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “राज्य की कमल नाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है, भाजपा लगातार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है मगर उसे सफलता नहीं मिलगी।”


निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने सोमवार को भनोत से मुलाकात की। इस मौके पर शेरा ने फिर दोहराया, “वे कमल नाथ के साथ है और सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)